Saturday 23 February 2013

Murli Hindi-24.02.13

24-02-13     प्रात:मुरली    ओम् शान्ति      ''अव्यक्त-बापदादा''     रिवाइज:27-10-75 मधुबन
क्वेश्चन, करेक्शन और कोटेशन से पुरुषार्थ में ढीलापन
वरदान:- सदा भरपूरता की अनुभूति द्वारा टेढ़े रास्ते को सीधा बनाने वाले शक्ति अवतार भव
सदा शक्ति के, गुणों के, ज्ञान के, खुशी के खजाने से भरपूर रहो तो भरपूता के नशे से टेढ़ा रास्ता भी सीधा हो जायेगा। अगर खाली होंगे तो खड्डा बन जायेगा और खड्डे में गिरने से मोच आयेगी। जो कमजोर और खाली होते हैं उन्हें संकल्पों की मोच आती है। शक्ति अवतार अर्थात् टेढ़े को सीधा करने का कान्ट्रैक्ट लेने वाले। ऐसा कान्ट्रैक्ट लेने वाले कभी यह नहीं कह सकते कि रास्ता टेढा है। अगर कोई गिरते हैं तो अटेन्शन की कमी है या बुद्धि भरपूर नहीं है।

स्लोगन:- रूहाब को धारण करने वाले ही रूहानी गुलाब हैं।
MP-3 Audio Murli - 24.02.13 
MP-4 Video Murli-24.02.13 
 

No comments:

Post a Comment